महाराष्ट्र के जालना जिले में महोरा-जाफराबाद मार्ग पर देउलगांव के पास 17 अक्टूबर की शाम चार बजे ट्रक और रिक्शा की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक ही परिवार के चार सदस्य शामिल हैं।
पांचों मृतकों की पहचान मनीष बबन तिरुखे (26), परवीन बी राजू शाह (25), आलिया राजू शाह (7), मुस्कान राजू शाह (3) और कैफ अशपक शाह (19) के रूप में की गई है। इस घटना में बालू खरात (23), सानिया शाह (9) और एक अन्य व्यक्ति घायल हुआ है, जिन्हें जाफराबाद स्थित शासकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
जांच शुरू
घटना की सूचना मिलते ही जाफराबाद पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक राजाराम तड़वी, भोकरदन के पुलिस निरीक्षक रत्नदीप जोगदंड, पुलिस उपनिरीक्षक मदन, गणेश पैघन सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी।
इस तरह हुआ हादसा
पुलिस के अनुसार कैफ अशपक शाह अपने दोस्त मनीष बबन तिरुखे के साथ एक रिक्शा में बुलढाणा अपनी बहन को लेने गए थे। वहां से लौटते समय महोरा- जाफराबाद मार्ग पर देउलगांव के पास शाम चार बजे आयसर ट्रक से टकरा गया। इस घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय नागरिकों और पुलिस ने मृतकों के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया। मामले की गहन छानबीन जारी है।