कोविड-19 वैक्सीन को लेकर एक फैक्टशीट जारी की गई है। जिसमें वो दिशा-निर्देश दिये गए हैं कि किन व्यक्तियों या आयु वर्ग के लोगों को वैक्सीन लगवाने से पहले अपने डॉक्टर को पूर्वानुमान देना होगा। इसमें ये भी बताया गया है कि किन लोगों को वैक्सीन नहीं लगवाना चाहिए।
भारत बायोटेक और इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आइसीएमआर) व पुणे की वायरोलॉजी इंस्टिट्यूट ने मिलकर कोविड-19 की वैक्सीन विकसित की है। स्वदेशी शोध के आधार पर निर्मित इस वैक्सीन को पिछले दिनों ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीआई) से आपातकालीन उपयोग किये जाने की अनुमति प्राप्त हुई थी।
इसे मराठी में पढ़ें – तर घेऊ नका ‘कोवॅक्सीन’… असे का सांगितले भारत बायोटेकने?
ये भी पढ़ें – बेलगाम मु्द्दाः दोनों राज्यों में छिड़ी जुबानी जंग.. जानें किसने क्या कहा
भारत बायोटेक की फैक्टशीट के अनुसार उन लोगों को ध्यान देना होगा जिन्हें पूर्व में निम्नलिखित प्रकार से कोई शिकायत है और वे दवाइयों पर हैं। उन्हें टीका देनेवाले या निरिक्षक को अपने स्वास्थ्य की स्थिति के बारे में जानकारी देनी होगी।
ये भी पढ़ें – मासूमों का हो जाता था गर्भ में ही सौदा! .. कैसे? जानने के लिए पढ़िए
इस बीच सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भारत सरकार ने भारत बायोटेक से 45 लाख डोज की मांग की है। इसका लेटर ऑफ कंफर्ट भी जारी किया गया है। सरकार द्वारा मांगी गई 45 लाख डोज में से 8 लाख डोज मित्र देशों को दी जाएंगी।
Join Our WhatsApp Community