मुंबई के गोरेगांव पत्राचाल घोटाला मामले में आरोपित शिवसेना नेता संजय राऊत की जमानत याचिका पर अगली सुनवाई मुंबई के विशेष न्यायालय ने 21 अक्टूबर तक के लिए स्थगित कर दी है। न्यायालय ने 18 अक्टूबर को कहा कि यह मामला बहुत ही जटिल लग रहा है, इसलिए उन्हें इस संबंध में अध्ययन करना हैै।
संजय राऊत की जमानत याचिका पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के वकील एएसजी अनिल सिंह ने 17 अक्टूबर को ईडी की ओर से जिरह की थी। अनिल सिंह ने कहा था कि मामले की जांच जारी है और राऊत को जमानत दी गई, तो इससे जांच प्रभावित होगी।
18 अक्टूबर को विशेष न्यायलय में हो रही सुनवाई के दौरान अनिल सिंह ने राऊत की जमानत का विरोध किया। इसके बाद संजय राऊत के वकील अशोक मुदरंगी ने कहा कि वे शाम तक इस मामले में कुछ कागजात पेश करेंगे। इसके बाद कोर्ट ने कहा कि यह मामला जटिल लग रहा है, इसलिए वे भी इस मामले का अध्ययन करेंगे। इसलिए मामले की अगली सुनवाई 21 अक्टूबर तक के लिए स्थगित की जाती है। इसके बाद कोर्ट ने संजय राऊत की न्यायिक हिरासत 21 अक्टूबर तक बढ़ा दी।
यह है मामला
दरअसल, संजय राउत को ईडी ने जून महीने में गोरेगांव के पत्राचाल में हुए 1034 करोड़ रुपये के कथित घोटाला मामले में मनी लॉड्रिंग एंगल से जांच करने के लिए गिरफ्तार किया था। इस समय संजय राऊत को आर्थर रोड जेल में रखा गया है।