अब अक्टूबर महीने में सिर्फ 14 दिन बचे हैं। इन अगले 14 दिनों में 9 दिन बैंक बंद रहेंगे। इससे आपके बैंक से संबंधित काम बाधित हो सकते हैं। इसलिए अगर कोई जरुरी काम है तो पहले ही निपटा लें।
बता दें कि अक्टूबर त्योहारों का महीना है। इसलिए अधिकांश दिन बैंक बंद रहते हैं। आने वाले दिनों में देश में दिवाली से लेकर गोवर्धन पूजा और भाई बिज तक के त्योहार मनाए जाएंगे। इस मौके पर बैंक बंद रहेंगे। इसलिए अगर आप बैंक से जुड़ा कोई काम है तो उसे तुरंत कर लें।
आरबीआई के अवकाश कैलेंडर के अनुसार, दिवाली, गोवर्धन पूजा, भाई बीज और कुछ अन्य त्योहारों पर बैंक बंद रहेंगे। साथ ही इस दौरान चौथा शनिवार और दो रविवार भी पड़ेंगे। 22 से 24 अक्टूबर तक लगातार तीन दिन बैंक बंद रहेंगे।
इस दिन सभी बैंक रहेंगे बंद
18 अक्टूबर- कटि बिहू (असम राज्य)
22 अक्टूबर – चौथा शनिवार
23 अक्टूबर – रविवार
24 अक्टूबर – नरक चतुर्दशी
25 अक्टूबर- गोवर्धन पूजा (मणिपुर, सिक्किम, तेलंगाना और राजस्थान)
26 अक्टूबर- भाई बीज/पड़वा
30 अक्टूबर – रविवार
31 अक्टूबर- सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती (रांची, पटना और अहमदाबाद)