कृपया ध्यान देंः दिवाली-छठ सहित त्योहारी सीजन में चलेंगी इतनी स्पेशल ट्रेनें

306

भारतीय रेलवे ने दिवाली और छठ पूजा सहित त्योहारी सीजन के दौरान अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए इस साल 211 जोड़ी विशेष ट्रेनों के 2,561 फेरों का संचालन शुरू कर दिया है।

रेल मंत्रालय ने 18 अक्टूबर को एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि इस त्योहार के मौसम में रेल यात्रियों की सुविधा और यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए भारतीय रेल इस साल छठ पूजा तक 211 विशेष ट्रेनों (जोड़े में) की 2561 फेरे चला रहा है।

खास बातेंः
-रेलवे मार्गों पर दरभंगा, आजमगढ़, सहरसा, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, फिरोजपुर, पटना, कटिहार और अमृतसर आदि जैसे देशभर के प्रमुख स्थलों को जोड़ने के लिए विशेष ट्रेनों की योजना बनाई गई है।

-भारतीय रेल ने इस त्योहार के मौसम के दौरान यात्रियों के लिए सुगम एवं आरामदायक यात्रा सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त 32 विशेष सेवाओं को अधिसूचित किया है, जबकि 179 विशेष सेवाओं को पहले अधिसूचित किया गया था।

यह भी पढ़ें – महिला आईपीएल को मिली हरी झंडी! जानिये, कितनी होंगी टीमें और कब से होगा आयोजन

-रेल मंत्रालय की विज्ञप्ति के अनुसार मध्य रेलवे की 10 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के 132 फेरे निर्धारित किए गए हैं। इसी प्रकार पूर्व मध्य रेलवे की 10 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के 176 फेरे, पूर्वी तटीय रेलवे की 6 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के 94 फेरे, पूर्व रेलवे की 14 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के 108 फेरे, उत्तर रेलवे की 44 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की 367 फेरे, उत्तर मध्य रेलवे की 9 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की 227 फेरे, उत्तर पूर्व रेलवे की 3 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की 44 फेरे, नॉदर्न फ्रंटियर रेलवे की 4 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के 64 फेरे, एनडब्ल्यूआर की 7 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के 257 फेरे, दक्षिण रेलवे की 11 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के 56 फेरे, दक्षिण पूर्व रेलवे की 4 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की 22 फेरे, दक्षिण मध्य रेलवे की 35 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की 271 फेरे, दक्षिण-पश्चिम रेलवे की 23 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के 386 फेरे, पश्चिम मध्य रेलवे की 7 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के 26 फेरे और पश्चिमी रेलवे की 24 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के 331 फेरे निर्धारित किए गए हैं। इस प्रकार, दिवाली-छठ के मौके पर रेलवे की ओर से करीब 211 स्पेशल ट्रेनों के 2561 फेरे निर्धारित किए गए हैं।

-विज्ञप्ति के अनुसार सीटों को घेरने, अधिक किराया वसूली और दलाली गतिविधि आदि जैसे किसी भी तरह के कदाचार पर नजर रखी जा रही है। अनारक्षित डिब्बों में यात्रियों के व्यवस्थित प्रवेश के लिए आरपीएफ कर्मचारियों की देखरेख में टर्मिनस स्टेशनों पर कतार बनाकर भीड़ नियंत्रण के उपाय सुनिश्चित किए जा रहे हैं।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.