जिले के भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात उत्तर बंगाल फ्रंटियर के किशनगंज सेक्टर के तहत सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के बॉर्डर आउट पोस्ट धनीरहाट पर तैनात जवानों ने एक भारतीय नागरिक भारत से बांग्लादेश घुसपैठ के आरोप में पकड़ा है। पकड़े गए भारतीय नागरिक का नाम हातिम अली (40) है। वह उत्तर दिनाजपुर जिले के चोपड़ा का निवासी है।
19 अक्टूबर को बीएसएफ ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी। जानकारी के अनुसार, हातिम को बीएसएफ ने उस समय पकड़ा जब वह भारत से बांग्लादेश में अवैध रूप से सीमा पार कर रहा था। पकड़े गए भारतीय को आगे की कार्रवाई के लिए चोपड़ा ठाणे को सौंप दिया गया है।
यह भी पढ़ें – पीएम मोदी का 19 अक्टूबर से गुजरात दौरा, डिफेंस एक्सपो का करेंगे उद्घाटन!
उपरोक्त के अलावा 18 से 19 अक्टूबर तक उत्तर बंगाल फ्रंटियर बीएसएफ के अधीन वाहिनियों के सीमा प्रहरियों ने अपने-अपने सीमावर्ती क्षेत्रों में तस्करी विरोधी अभियान चलाते हुए 19 मवेशी, 70 प्रतिबंधित कफ सिरप और अन्य प्रतिबंधित सामग्री जब्त किया है। जब्त किए गए सामानों की कुल कीमत 2,07,257 रुपये आंकी गई है।
Join Our WhatsApp Community