महाराष्ट्र के पूर्व अल्संख्यक मंत्री नवाब मलिक की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता मलिक की न्यायिक हिरासत बढ़ा दी गई है। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार मलिक की न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए यानी 2 नवंबर, 2022 तक बढ़ा दी गई है। नवाब मलिक को ईडी ने डी गैंग से जुड़े एक वित्तीय हेराफेरी मामले में गिरफ्तार किया था।
नवाब मलिक को प्रवर्तन निदेशालय ने 23 फरवरी को गिरफ्तार किया था। वर्तमान में, वे न्यायिक हिरासत में हैं और ईडी ने उसके खिलाफ एक विशेष अदालत में 5,000 पन्नों का आरोप पत्र दायर किया है। फिलहाल नवाब मलिक का कुर्ला के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप
नवाब मलिक की गिरफ्तारी अंडरवल्र्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के परिवार से जमीन की खरीद से जुड़ी है। मलिक पर आरोप है कि उसने अंडरवल्र्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर से कुर्ला के गोवा कंपाऊंड में 3 एकड़ जमीन खरीदा था। जांच एजेंसी के मुताबिक इस जमीन की मौजूदा कीमत करीब 300 करोड़ रुपए है। इस मामले में जांच एजेंसी ने मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप लगाया है।