महाराष्ट्र: पनवेल से पीएफआई के तीन पदाधिकारी गिरफ्तार!

एटीएस की टीम को पनवेल इलाके में प्रतिबंधित संगठन पीएफआई की गोपनीय गतिविधियों की जानकारी मिली थी। इसी आधार पर एटीएस की टीम ने देर रात पनवेल इलाके में छापा मारकर पीएफआई के पूर्व पदाधिकारियों को गिरफ्तार किया।

153

महाराष्ट्र एंटी टेरेरिस्ट स्कॉड की टीम ने रायगढ़ जिले के पनवेल में देर रात प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के 3 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है। इन चारों को 20 अक्टूबर को कोर्ट में पेश करने की तैयारी है।

जानकारी के अनुसार एटीएस की टीम को पनवेल इलाके में प्रतिबंधित संगठन पीएफआई की गोपनीय गतिविधियों की जानकारी मिली थी। इसी आधार पर एटीएस की टीम ने 19 अक्टूबर की देर रात पनवेल इलाके में छापा मारकर पीएफआई के दो पूर्व पदाधिकारियों को गिरफ्तार किया। इसके बाद इन दोनों के संपर्क में रहने वाले अन्य दो लोगों को भी गिरफ्तार किया गया।

एटीएस की टीम ने इसकी जानकारी बेहद गोपनीय रखी है और चारों से गहन छानबीन कर रही है। एटीएस की टीम ने बुधवार देर रात औरंगाबाद में भी छापेमारी की है, लेकिन उसका ब्योरा नहीं मिल सका है। सूत्र बता रहे हैं कि औरंगाबाद में भी एटीएस ने पीएफआई से जुड़े कुछ लोगों को गिरफ्तार किया है।

ये भी पढ़ें – बढ़ते रूसी हमलों के बीच भारतीय दूतावास ने यूक्रेन छोड़ने की जारी की एडवाइजरी

गिरफ्तार सदस्यों के पास से सीडी बरामद
दरअसल नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) और एटीएस ने पिछले महीने साझा कार्रवाई करते हुए पीएफआई के 20 लोगों को गिरफ्तार किया था। इनसे पूछताछ के बाद मराठवाड़ा में फिजिकल ट्रेनिंग के नाम पर आतंकवाद की ट्रेनिंग दिए जाने की जानकारी मिली। साथ ही एटीएस की टीम ने इन गिरफ्तार सदस्यों के पास से सीडी बरामद की है, जिसमें राममंदिर निर्माण रोकने, बाबरी मसजिद का पुनर्निर्माण करने, देश को 2047 तक इस्लामिक राष्ट्र बनाए जाने की साजिश रचे जाने के सबूत मिले हैं। साथ ही पीएफआई को इस काम के विदेश से बड़े पैमाने पर फंड आने की भी जानकारी मिली है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.