डॉयरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) ने मुंद्रा प्राइवेट सीएफएस से 33 करोड़ रुपये की विदेशी ब्रांड की सिगरेट जब्त की है। डीआरआई अहमदबाद की सिगरेट/ई-सिगरेट जब्ती की यह इस साल की पांचवी बड़ी कार्रवाई है। अधिकारियों ने इस संबंध में कस्टम कानून के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की जांच शुरू की है।
डीआरआई अहमदाबाद की टीम को इस संबंध में सूचना मिली थी कि कर चोरी करने वाला गिरोह मुंद्रा सी पोर्ट से भारत में विदेशी ब्रांड की सिगरेट बगैर कर चुकाए लाने की को कोशिश में है। सारा सामान कंटेनर में भरकर लाया जा रहा था। सूचना के आधार पर अधिकारियों ने संदिग्ध कंटेनर की पहचान कर उसकी तलाशी ली। इस दौरान तलाशी में विदेशी ब्रांड के 1150 बॉक्स मिले। सभी बॉक्स में करीब 10 हजार सिगरेट भरे गए थे। बरामद विदेशी सिगरेट की कीमत 33 करोड़ रुपये बताई गई है।
वर्ष की चौथी बड़ी कार्रवाई
जानकारी के अनुसार इस साल डीआरआई अहमदाबाद ने सिगरेट और ई सिगरेट की यह चौथी बड़ी कार्रवाई है। इन सभी कार्रवाई में अब तक 135 करोड़ रुपये का सामान जब्त किया गया है। अप्रैल में 17 करोड़ रुपये के विदेशी ब्रांड के सिगरेट जब्त किए गए थे। इसके बाद सितम्बर में 68 करोड़ और अक्टूबर में 17 करोड़ रुपये के सिगरेट जब्त किए गए थे।