क्या आप जानते हैं कि भारत में सबसे ज्यादा पटाखा उत्पादन कहां होता है? चेन्नई से 540 किलोमीटर दूर विरुधुनगर जिले के शिवकाशी में सबसे ज्यादा पटाखे बनते है। बताया जाता है कि, शिवकाशी साल में अकेले ही 50 हजार टन का पटाखा उत्पादन करता है। देश में पटाखा उत्पादन का आधा हिस्सा शिवकाशी का ही है। शिवकाशी शहर पटाखों के आलावा माचिस का सबसे बड़ा विनिर्माण केंद्र है।
शिवकाशी में पटाखा उत्पादन मुख्य व्यवसाय है। यही वहां के ज्यादातर लोगों के रोजी-रोटी का साधन है। इसीलिए दीवाली के बाद जब पटाखे की डिमांड कम होती है तो यहां के मजदूरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कई मजदुर अपने गांव चले जाते हैं। शिवकाशी शहर पटाखों के आलावा माचिस का सबसे बड़ा विनिर्माण केंद्र है।
ये भी पढ़ें – मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव में संदीप पाटिल की हार!
शिवकाशी में कई बार बड़े हादसे भी होते है जिसमे जान का नुक्सान भी होता है। पिछले साल 2021 अक्टूबर में शिवकाशी शहर में एक दुकान में पटाखों में आग लगने की वजह से छह महिलाओं सहित आठ लोगों की मौत हो गई थी और 20 अन्य घायल हो गए थे। भारत के तमिल नाडु राज्य के विरुदुनगर जिले में स्थित एक नगर है। यह भारत के पटाखा उद्योग की राजधानी है जहां लगभग 8,000 बड़े-छोटे कारखाने हैं जिनमें कुल मिलाकर 90 प्रतिशत पटाखों का उत्पादन होता है।
Join Our WhatsApp Community