यूपी के फतेहपुर में मालगाड़ी बेपटरी, ये ट्रेनें प्रभावित

23 अक्टूबर को कानपुर-प्रयागराज खंड के फतेहपुर के निकट रमवां स्टेशन यार्ड में दीन दयाल उपाध्याय स्टेशन की दिशा में जा रही मालगाड़ी के खाली 29 डिब्बे बेपटरी हो गए।

140

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में रमवां स्टेशन के पास 23 अक्टूबर को खाली मालगाड़ी के 29 डिब्बे बेपटरी हो गए। इसकी वजह से दिल्ली-हावड़ा रेल रूट बाधित हो गया है। कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। कुछ ट्रेनों के रूट में बदलाव करना पड़ा है। सूचना मिलते ही तकनीकी टीम के साथ प्रमुख विभागीय अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। मरम्मत कार्य जारी है।

उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि 23 अक्टूबर को कानपुर-प्रयागराज खंड के फतेहपुर के निकट रमवां स्टेशन यार्ड में दीन दयाल उपाध्याय स्टेशन की दिशा में जा रही मालगाड़ी के खाली 29 डिब्बे बेपटरी हो गए। इसकी वजह मार्ग में लगभग 20 ट्रेनें फंसी हैं। इसमें से गाड़ी संख्या 15004 को खागा में शार्ट टर्मिनेट कर दिया गया है। गाड़ी संख्या 15003  प्रयागराज से गोरखपुर के लिए रवाना होगी। गाड़ी संख्या 04076 अमृतसर-पटना और गाड़ी संख्या 22436 वंदेभारत को डीएफसी मार्ग से निकाल कर प्रयागराज के रास्ते ले जाया जाएगा। रेस्टरेशन कार्य प्रगति पर है। मंडल रेल प्रबंधक समेत प्रमुख विभागीय अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं।

हेल्पलाइन नंबर जारी
घटना के बाद हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। प्रयागराज 0532- 2408128, 2407353, 2408149, कानपुर 0512-2323015, 3016, 3018, टूंडला 05612-220338, 220339, 220337, 42807, अलीगढ़ 9411212083, फतेहपुर 05180-222025, 026, 222436, इटावा 8279796658, मिर्जापुर 0542-20095, 0096, 0097, चुनार 05443-222137, 222487, 9794845048 एवं नैनी 0532-2697252 पर संपर्क कर सकते हैं।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.