पुणे जिले के कोंढ़वा इलाके में एंटी नारकोटिक्स स्क्वॉड (एएनएस) ने एक ड्रग पेडलर को 10 लाख रुपये कीमत के मादक पदार्थ मेफेड्रोन के साथ गिरफ्तार किया है। एएनएस की टीम अदनान गुलाम दस्तगीर कुरैशी (32) नामक इस ड्रग पेडलर से गहन पूछताछ कर रही है।
पुलिस के अनुसार एंटी नारकोटिक्स स्क्वॉड को कोंढवा इलाके में ड्रग्स बेचने के लिए एक शख्स के आने की पूर्व जानकारी मिली थी। इसी जानकारी के आधार पर एएनएस की टीम वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सुनील थोपटे के नेतृत्व में कोंढ़वा इलाके में रविवार रात को निगरानी कर रही थी।
ये भी पढ़ें – भारत में 4 साल से बिना वीजा के रहने वाला नाइजीरियन पुणे से गिरफ्तार
कोंढवा के उंद्री-पिसोली इलाके में एक होटल के पास एक व्यक्ति कार में मेफेड्रोन बेचने के लिए जैसे ही आया, एएनएस की टीम ने उसको पकड़ा और उसकी तलाशी ली। उसके पास से 10 लाख रुपये कीमत का मेफेड्रोन मिला, जिस पर एएनएस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। एएनएस की टीम गिरफ्तार व्यक्ति अदनान गुलाम दस्तगीर कुरैशी से गहन छानबीन कर अन्य ड्रग पेडलरों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
Join Our WhatsApp Community