दीपोत्सव पर अयोध्या में 15 लाख से ज्यादा दीपकों की रोशनी ने अलौकिक समा बांध दिया था। इसे देखकर सभी आह्लादित थे। इधर, आभासी दुनिया भी इससे अछूती नहीं रही। इस महाउत्सव की चर्चाएं दिन भर होती रहीं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर पूरे दिन हैशटैग #AyodhyaDeepotsav ट्रेंड करता रहा। ट्वीट के जरिए यह 230 करोड़ लोगों से भी अधिक बार पहुंचा।
भव्य, दिव्य, अलौकिक अयोध्या मे पधारे प्रभु श्री राम।
.
.
. #Deepotsav2022 #AyodhyaDeepotsav #jaishriram@myogiadityanath @CMOfficeUP @UPGovt @VishalSinghIAS @aksharmaBharat @ShriRamTeerth @UPGovt @PMOIndia @upculturedept @ChiefSecyUP @narendramodi pic.twitter.com/2Zn8y7lMsJ— Ayodhya Development Authority (@ayodhyadevauth) October 23, 2022
गौरतलब है कि साल-दर-साल अपने ही कीर्तिमान को तोड़ती अयोध्या ने इस साल 15.76 लाख दीप जलाकर एक बार फिर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया है। वहीं, ट्विटर पर 50 हजार से भी ज्यादा बार लोग #AyodhyaDeepotsav ट्रेंड के साथ इंगेज हुए। लोगों ने इस हैशटैग के साथ जगमगाती अयोध्या की तस्वीरें और वीडियो को जमकर शेयर किया।
Join Our WhatsApp Community