भारतीय मूल के श्रृषि सुनक ने ब्रिटेन में दिवाली धमाका किया है। प्रधानमंत्री के रूप में सुनक का चयन हुआ है। 42 वर्षीय ऋषि सुनक इस पद पर आसीन होने के बाद सबसे कम आयु, पहले ब्रिटिश एशियन और हिंदू प्रधानमंत्री बनने का रिकार्ड भी बनाएंगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ऋषि सुनक को कंजर्वेटिव पार्टी का निर्विरोध नेता चुना गया है। ऋषि सुनक को चुनौती दे रही पेनी मोरडॉन्ट ने अपना नामांकन वापस ले लिया था। ब्रिटेन संसद में कुल 357 टोरी सदस्य हैं, जिनमें से 100 सदस्यों का समर्थन नामांकन के लिए आवश्यक होता है। माना जा रहा है कि, ऋषि सुनक के पास 180 से अधिक टोरी सदस्यों का समर्थन है। प्रधानमंत्री पद के लिए दावा करने का सोमवार दोपहर दो बजे तक का समय था, इसके बाद सर ग्राहम ब्रैडी ने घोषित किया कि, उन्हें मात्र एक ही नामांकन प्राप्त हुआ है। जिसका सीधा अर्थ होता है कि, ऋषि सुनक ही ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री होंगे।
ये भी पढ़ें – कौन हैं ऋषि सुनक जो संभालेंगे ब्रिटेन का प्रधामंत्री पद?
ऋषि सुनक का परिचय
ऋषि सुनक ब्रिटेन के वित्त मंत्री रह चुके हैं। इसके अलावा वे भारतीय कंपनी इंफोसिस के सह संस्थापक नारायण मूर्ति के दामाद हैं। सुनक कुछ दिन पहले पत्नी अक्षता मूर्ति की वजह से विवादों में भी रहे थे। 42 वर्षीय ब्रिटिश सांसद ऋषि सुनक लंबे समय से जॉनसन के संभावित उत्तराधिकारी के तौर पर देखे जाते थे।