बंगाल की खाड़ी में बने गहरा दबाव के चलते तूफान ‘चितरंग’ का प्रभाव असम समेत पूर्वोत्तर में 24 अक्टूबर की सुबह से ही दिखने लगा है। सुबह से ही राजधानी गुवाहाटी समेत अन्य क्षेत्रों में बरसात हो रही है। जिसके चलते दीपावली का उत्साह कुछ फीका नजर आ रहा है।
दीपावली के अवसर पर सड़कों पर जिस तरह का नजारा देखने को मिलता था, इस बरसात के चलते वैसी स्थिति नहीं है। हालांकि, लोग अपने घरों, प्रतिष्ठानों में दीपावली पूरे उत्साह के साथ मना रहे हैं। पटाखों की आवाज भी पूरे गुवाहाटी में बरसात के बावजूद सुनी जा रही है।
गौरतलब है कि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने दबाव के चलते चक्रवात ‘चितरंग’ के गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की संभावना बहुत अधिक है और 25 अक्टूबर की सुबह बांग्लादेश में दस्तक देगी।
ये भी पढ़ें – कौन हैं ऋषि सुनक जो संभालेंगे ब्रिटेन का प्रधामंत्री पद?
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार थाईलैंड के द्वारा चक्रवाती तूफान का नाम ‘चितरंग’ नाम दिया गया है। चक्रवाती तूफान के परिणामस्वरूप पश्चिम बंगाल समेत अन्य हिस्सों के साथ ही असम समेत पूरे पूर्वोत्तर में भारी बारिश की चेतावनी मौसम विज्ञान विभाग ने जारी की है। 24 अक्टूबर की सुबह से लगातार हल्की बरसात हो रही है।
असम, अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, त्रिपुरा और पूर्वोत्तर क्षेत्रों में आज मध्यम से भारी वर्षा की संभावना जतायी गयी थी। जिसका असर असम में साफ तौर पर देखा जा रहा है।
Join Our WhatsApp Community