अरुणाचल प्रदेश में अग्नितांडव, राज्य की सबसे पुरानी बाजार की 700 दुकानें राख

149

राज्य की राजधानी के पास बसी नहरलगून बाजार राख में बदल गई। यहां की 700 दुकानों में अचानक मंगलवार भोर में आग लगी थी। जिसके बाद इसने अग्नितांडव मचा दिया।

बता दें कि, नहरलगून बाजार के पास ही दमकल विभाग का केंद्र है। परंतु, जब तक आग पर अग्निशमन दल ने काबू पाया 700 दुकानें जलकर राख हो गई थीं। आग लगने के कारणों की जांच पुलिस कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दमकल विभाग तत्परता से अग्निशमन में लगा था, परंतु दुकानें बांस और लकड़ी से बनीं थीं, इसके साथ उनमें ज्वलनशील सामान रखे थे, जिसके कारण आग तेजी से फैल गया। दुकानदारों ने अपनी दुकानों को बचाने का काम किया, लेकिन एलपीजी सिलिंडर फटने से परिस्थितियां बिगड़ गई।

ये भी पढ़ें – मुंबई: साकीनाका-खैरानी रोड पर प्लास्टिक के गोदाम में लगी भीषण आग!

करोड़ो की क्षति, दमकल कर्मी नहीं थे उपलब्ध 
नहरलगून बाजार में लगी आग में करोड़ो के नुकसान की आशंका है। पुलिस इसकी जांच कर रही है। जिसके बाद जांच का कारण और क्षति का अनुमान लग पाएगा। दुकान मालिकों ने आरोप लगाया है कि, चिनगारी देखने के बाद वे पास के दमकल विभाग केंद्र में भागे थे, परंतु वहां कोई मौजूद नहीं था। जब दमकल कर्मी आए तो पता चला गाड़ियों में पानी ही नहीं भरा था। इसके कारण आग को भड़कने का अधिक समय मिला।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.