Google पर और कसा शिकंजा, मनमानी की मिली ऐसी सजा

गूगल पर भारत सरकार ने शिकंजा कसना जारी रखा है।

153

गूगल की मनमानी पर रोक लगाने के लिए भारत ने एक और कदम उठाया है। सीसीआई ने उस पर एक बार फिर जुर्माना ठोका है। प्ले स्टोर की नीतियों में अपने अधिकार का उपयोग करते हुए भारतीय प्रतिस्पर्धी आयोग यानी सीसीआई ने गूगल पर 936.44 करोड़ का जुर्माना ठोका है। महज एक महीने में ये इस तरह की दूसरी कार्रवाई है।

इससे पहले सीसीआई ने 1338 करोड़ से अधिक का जुर्माना लगाया था। इस तरह गूगल पर महज एक महीने में 2300 करोड़ रुपए का जर्माना लगाया गया है।

इससे पहले भी लगाई थी पेनाल्टी
पिछले दिनों सीसीआई ने गूगल पर 1337.76 करोड़ रुपए का फाइन लगाया था। यह कार्रवाई एंड्रोयड मोबाइल उपकरण क्षेत्र में बाजार में अपनी मजबूत स्थिति का दुरुपयोग करने को लेकर लगाई गई है। इसके साथ ही सीसीआई ने प्रमुख कंपनी को अनुचित कारोबारी गतिविधियों को रोकने का निर्देश भी दिया गया था। इस बीच गूगल को एक निर्धारित समय के अनुसार अपने कामकाज के तरीके में बदलाव लाए।

गूगल ने इस पूरे मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी
सीसीआई ने इस कार्रवाई पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। कंपनी ने कहा है,सीसीआई का निर्णय भारतीय उपभोक्ताओं और व्यवसायियों बड़ा झटका लगा है। यह एंड्रॉइड की सुरक्षा सुविधाओं पर भरोसा दे रहा हैं। यह फैसला भारतीयों पर भरोसा करने वाल भारतीयों के लिए मोबाइल उपकरणों की लागत बढ़ा रहा है। इसके साथ ही गूगल ने फैसले की समीक्षा करने की बात कही थी।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.