नासिक हवाई अड्डे पर 160 यात्रियों का सामान छोड़कर स्पाइसजेट विमान उड़ान भरकर दिल्ली पहुंच गया लेकिन, दिल्ली में पता चला कि यात्रियों का सामान विमान में लोड ही नहीं किया। इससे दिल्ली हवाई अड्डे पर खबर लिखे जाने तक नासिक से गए सभी 160 यात्री अपने सामान की प्रतीक्षा कर रहे थे।
जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर में नासिक हवाई अड्डे से दिल्ली जाने वाला स्पाइसजेट का विमान तय समय से डेढ़ घंटे बाद दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा था। पहले से डेढ़ घंटे लेट विमान जब दिल्ली पहुंचा तो सभी 160 यात्री अपना सामान लेने काउंटर पर पहुंचे। उस समय यात्रियों को पता चला कि उनका सामान विमान में लोड ही नहीं किया गया था। इससे यात्री और परेशान हो गए। स्पाइसजेट ने इन यात्रियों का सामान सड़क मार्ग से नासिक से शिर्डी एयरपोर्ट पर पहुंचाया। वहां से सामान दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचाया जानेवाला वाला था। यात्रियों को इसके लिए दिल्ली हवाई अड्डे पर सामान के लिए प्रतीक्षा करना पड़ा।
Join Our WhatsApp Community