बिहार के गया जिले में गया-धनबाद रूट पर गुरपा स्टेशन पर बुधवार सुबह छह बजे एक मालगाड़ी बेपटरी हो गई। 58 डिब्बों वाली इस मालगाड़ी के डिरेल होने से 53 डिब्बे क्षतिग्रस्त हो गए। यह मालगाड़ी कोयला लेकर जा रही है। मालगाड़ी के पटरी से उतरने की वजह ब्रेक फेल होना बताया गया है। इस हादसे में रेलवे ट्रैक के किनारे बिजली के कई पोल टूट गए हैं।
Things are not moving in the right direction!@ECRlyHJP, #Derailment in #DhanbadDivision section GMO-MPO, 54 wagon derailed at #Gurpa station loaded with coal.#EkCasteRailway (#ECR) यानि केवल लूट-खसोट,जात-पात,अधिकारी मस्त, रेलकर्मी/जनता पस्त!#KMG@RailMinIndia@PMOIndia@IR_CRB pic.twitter.com/4aDuOSSJH4
— RAILWHISPERS (@Railwhispers) October 26, 2022
स्थानीय लोगों से प्राप्त वीडियो में साफ दिख रहा है कि, रेल का इंजन मालगाड़ी के एक डिब्बे को लेकर तेज गति से दौड़ रहा है। जिसे देख गुरपा स्टेशन पर खड़े यात्री इधर उधर भागने लगे। इस घटना में कुल 53 डिब्बे पटरी से उतरने के बाद बिखर गए हैं। जिससे रेल मार्ग बाधित हो गया है। दुर्घटना में किसी जनहानि की सूचना नहीं हैं।
ये भी पढ़ें – ये तो स्पाइस जेट की लापरवाही, यात्री दिल्ली पहुंचे और सामान नासिक रह गया
रेलवे सूत्रों के अनुसार मालगाड़ी के अगले हिस्से में इंजन, एक डिब्बा और पिछले हिस्से के 5 डिब्बे सही सलामत हैं। ड्राइवर और गार्ड भी सुरक्षित हैं। अप और डाउन रेल खंड पर परिचालन रुक गया। रेलवे के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जानकारी ली। यह मालगाड़ी कोडरमा से गया जा रही थी।
Join Our WhatsApp Community