जम्मू काश्मीर के किश्तवाड़ जिले के चुग गांधारी गांव में 27 अक्टूबर और 28 अक्टूबर की मध्य रात्रि के बीच आग लगने से 20 घर जलकर राख हो गए। इस आगजनी की घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।
ये भी पढ़ें – नहाय खाय के साथ इस दिन से शुरू होगा लोक आस्था का महापर्व छठ!
जानकारी के अनुसार इलाके के चुग गांधारी गांव में 15 से 20 घरों में 27 अक्टूबर और 28 अक्टूबर की मध्य रात्रि के बीच आग लग गई। आग का पता चलता ही लोगों ने शोर मचा दिया और सभी अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। 28 अक्टूबर की सुबह तक कुछ घर अभी भी आग में जल रहे हैं लेकिन किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। वहीं दमकल विभाग की कोई गाड़ी मौके पर नहीं पहुंच सकी। 28 अक्टूबर सुबह घटना के बारे में जम्मू-कश्मीर पुलिस के अधिकारियों की ओर से जानकारी दी गई। अभी यह पता नहीं चल पाया है कि आग किन परिस्थितियों में लगी है। इसकी जांच अभी की जा रही है।
Join Our WhatsApp Community