राजस्थान के भीलवाड़ा में स्टांप पेपर पर लड़कियों की खरीद फरोख्त की खबर का संज्ञान लेते हुए राष्ट्रीय महिला आयोग ने वहां के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखा है। 28 अक्टूबर को राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने इस मामले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह घटना बेहद निंदनीय और भयावह है। इस मामले में आयोग ने दो सदस्यीय टीम का गठन किया है, जो प्रदेश में जा कर मामले की जांच कर रिपोर्ट सौंपेगी।
लड़कियों को बेचे जाने का मामला उजागर
बता दें कि राजस्थान के भीलवाड़ा के एक गांव में कर्ज नहीं चुकाने के एवज में स्टांप पेपर पर लड़कियों की खरीद फरोख्त चल रही है। मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि यहां की कई बस्तियों में रहने वाली गरीब लड़कियों को दलाल स्टांप पेपर पर खरीदते और बेचते हैं। इस रिपोर्ट में कुछ लड़कियों से बातचीत करने का दावा किया गया था। इसमें लड़कियां बता रही थीं कि उन्हें बेचा गया है और उनके साथ दुष्कर्म किया गया है।