यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए मध्य रेलवे पनवेल और छपरा के बीच विशेष ट्रेन चलाएगा। मध्य रेल मुंबई मंडल से जारी विज्ञप्ति के अनुसार विवरण इस प्रकार है। 05194 विशेष गाड़ी पनवेल से दिनांक 02.11.2022 को 22.50 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 08.50 बजे छपरा पहुंचेगी। इसी प्रकार 05193 विशेष गाड़ी दिनांक 01.11.2022 को छपरा से 15.20 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 21.00 बजे पनवेल पहुंचेगी।
इन ट्रेनों को कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, प्रयागराज, बनारस, वाराणसी, ज्ञानपुर शहर व बलिया स्टेशन पर हॉल्ट दिया गया है। इन ट्रेनों में एक एसी-2 टियर,14 एसी-3 टियर 3 स्लीपर क्लास, 2 सामान्य द्वितीय श्रेणी और 2 जनरेटर वैन की संरचना की गई है।
यह भी पढ़ें – बिहार के औरंगाबाद में सिलेंडर ब्लास्ट, सात पुलिसकर्मियों समेत 25 से अधिक घायल
ट्रेन संख्या 05194 के लिए बुकिंग विशेष शुल्क पर सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और वेबसाइट www.irctc.co.in पर दिनांक 30.10.2022 से शुरू होगी। इन विशेष ट्रेनों के हॉल्ट एवं समय की विस्तृत जानकारी www.enquiry.indianrail.gov.in पर प्राप्त की जा सकती है।
Join Our WhatsApp Community