मुंबई की पूर्व महापौर किशोरी पेडणेकर को 30 अक्टूबर को दादर पुलिस ने समन जारी कर 31 अक्टूबर को पूछताछ के लिए बुलाया है। दादर पुलिस उनसे स्लम रिहैबिलिटेशन अथॉरिटी (एसआरए) घोटाला मामले में पूछताछ करेगी। दादर पुलिस ने उन्हें 29 अक्टूबर को बुलाया था, लेकिन वे उपस्थित नहीं हुई थीं। इसी वजह से 30 अक्टूबर को दादर पुलिस ने समन जारी किया है।
दादर पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि एसआरए घोटाला मामला जून महीने में दर्ज किया गया है। इस मामले में तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में किशोरी पेडणेकर को नामजद नहीं किया गया है। हालांकि मामले में उनकी संलिप्तता को लेकर छानबीन की जा रही है।
किशोरी पेडणेकर ने दी सफाई
किशोरी पेडणेकर ने कहा कि उन्हें राजनीतिक साजिश के तहत फंसाया जा रहा है, जबकि एसआरए के माध्यम से गोमाता सोसायटी का पुनर्वास किया गया था। गोमाता सोसायटी में उनका कोई भी फ्लैट अथवा दुकान नहीं है। उन्होंने कहा कि वह इस सोसायटी में उस समय किराए पर रहती थीं, जब उनके निजी आवास की मरम्मत हो रही थी। क्या किराए पर रहना गैरकानूनी है? यह कैसी राजनीति है कि मुझे दादर थाने में जांच के लिए बुलाया गया है? फिर भी मुझे पुलिस और संविधान पर भरोसा है।
सोमैया ने की उपमुख्यमंत्री फडणवीस से ये मांग
भाजपा नेता किरीट सोमैया ने आरोप लगाया है कि किशोरी पेडनेकर के पास गोमाता जनता सोसायटी में छह से अधिक फ्लैट हैं। उन्होंने इस मामले की जांच मुंबई क्राइम ब्रांच को सौंपने की मांग उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से की है।