गुजरात के मोरबी में 30 अक्टूबर की रात को बड़ा हादसा हो गया। यहां के मच्छु नदी में बना केबल ब्रिज अचानक टूट जाने से कई लोग नदी में गिर गए। इस हादसे में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त पुल पर 400 से ज्यादा लोग मौजूद थे। ये लोग 30 अक्टूबर की छुट्टी होने पर ब्रिज पर घूमने पहुंचे थे। रेस्क्यू के लिए सेना, नेवी, एयरफोर्स एनडीआरएफ, फायर ब्रिगेड, एसडीआरएफ की टीमें जुटी हुई हैं। अब तक 177 लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है। हादसे में राजकोट से बीजेपी सांसद मोहनभाई कल्याणजी कुंदारिया के 12 रिश्तेदारों की भी इस हादसे में मौत हो गई है।
जानकारी के मुताबिक हादसे में अब तक 141 लोगों की मौत हो गई है और 19 लोगों का इलाज चल रहा है। 3 लोगों को राजकोट में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। मोरबी सिविल अस्पताल में अन्य अस्पतालों से करीब 40 डॉक्टरों की टीम मौके पर पहुंची है। मौके पर करीब 30 एंबुलेंस को तैनात किया गया है। एनडीआरएफ की 5 टीमों में करीब 110 सदस्य रेस्क्यू में जुटे हैं। जामनगर एसडीआरएफ की 2, वड़ोदरा और गोंधाल की 3-3 टुकड़ियां रेस्क्यू में जुटी हैं। रेस्क्यू के लिए 20 बोट तैनात की गई हैं।
ये भी पढ़ें – मोरबी का केबल ब्रिज टूटा, मच्छू नदी में गिरने से 60 लोगों की मौत! इस कारण हुआ हादसा
इसके तहत क्रिमनल केस दर्ज
मोरबी हादसे को लेकर रखरखाव करने वाली एजेंसी के खिलाफ 304, 308 और 114 के तहत क्रिमिनल केस दर्ज किया गया है, 31 अक्टूबर से ही जांच शुरू कर दी गई है।