विशेष साहसिक कार्यों के लिए दिये जानेवाले ‘होम मिनिस्टर्स स्पेशल ऑपरेशन मैडल’के सम्मान मूर्ति पुलिस कर्मियों के नामों की घोषणा कर दी गई है। इसमें कुल 53 पुलिस कर्मियों का समावेश है। इस योजना में प्रतिवर्ष तीन विशेष ऑपरेशन्ल को शामिल किया जाता है। जिसे पांच ऑपरेशन्स तक बढ़ाया जा सकता है।
इस वर्ष पांच राज्यों के विशेष ऑपरेशन्स को शामिल किया गया है।
- महाराष्ट्र 11
- दिल्ली 19
- पंजाब 16
- जम्मू कश्मीर 4
- तेलंगाना 13
इस पुरस्कार का प्रारंभ वर्ष 29018 में किया गया था। जिसमें अदम्य साहस का परिचय देनेवाली कार्रवाइयों के लिए पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया जाता है। यग कार्रवाइयां आतंकवाद रोधी, सीमा पर साहस, हथियार नियंत्रण, मादक पदार्थ तस्करी नियंत्रण औैर बचाव कार्य का समावेश है।
महाराष्ट्र के 11 पुलिस कर्मियों को सम्मान
राज्य के दो आईपीएस अधिकारी समेत पुलिस निरिक्षक, दो सहायक पुलिस निरिक्षक, एक सहायक पुलिस उपनिरिक्षक, एक हेड कांस्टेबल, दो नाईक, दो कांस्टेबल का समावेश है।