रेल यात्री ध्यान दें! इस दिन से दो फेरों में चलेगी सहरसा-अम्बाला स्पेशल ट्रेन

छठ पर्व के बाद यात्रियों की वापसी के लिए 05551 सहरसा-अम्बाला एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का संचालन दो फेरों में किया जाएगा।

149

रेलवे प्रशासन छठ पर्व के बाद यात्रियों की वापसी के लिए 05551 सहरसा-अम्बाला एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का संचालन बुधवार से दो फेरों में करेगा। इससे उत्तर प्रदेश और बिहार के यात्रियों को राहत मिलेगी।

रेलवे प्रशासन के अनुसार, छठ पर्व के बाद यात्रियों की वापसी के लिए 05551 सहरसा-अम्बाला एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का संचालन 02 और 05 नवम्बर (बुधवार व शनिवार) को दो फेरों में किया जाएगा। यह स्पेशल ट्रेन 02 और 05 नवम्बर को सहरसा स्टेशन से सुबह 09:20 बजे चलकर दूसरे दिन दोपहर 12:30 बजे 1,339 किलोमीटर की दूरी तय करके अम्बाला कैंट जंक्शन पर पहुंचेगी।

ये है टाइम टेबल
वापसी में 05552 अम्बाला कैंट-सहरसा एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का संचालन 03 और 06 नवम्बर (गुरुवार व रविवार) को दो फेरों में किया जाएगा। यह स्पेशल ट्रेन अम्बाला कैंट से 03 और 06 नवम्बर को अपराह्न 03:30 बजे प्रस्थान कर 1,339 किलोमीटर की दूरी तय करके अगले दिन शाम 06:10 बजे सहरसा स्टेशन पर पहुंचेगी।

इन स्टेशनों पर ठहराव
वातानुकूलित,शयनयान और सामान्य श्रेणी कोच वाली इस ट्रेन का ठहराव अप-डाउन दोनों तरफ सिमरी बख्तियारपुर, मानसी, खगड़िया, हसनपुर रोड, समस्तीपुर,मुजफ्फरपुर, बापूधाम मोतिहारी, सुगौली, बेतिया, नरकटियागंज, बाघा, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, सीतापुर, बरेली, मुरादाबाद तथा सहारनपुर स्टेशनों पर होगा।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.