रेलवे प्रशासन यात्रियों की मांग पर 03265 दानापुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस(एलटीटी) एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का संचालन 08 नवम्बर (मंगलवार)को करेगा। इससे उत्तर प्रदेश और बिहार के कई शहरों से मुम्बई जाने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी।
रेलवे प्रशासन के अनुसार, यात्रियों की मांग पर 03265 दानापुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का संचालन 08 नवम्बर (मंगलवार) को किया जाएगा। यह स्पेशल ट्रेन मंगलवार को दानापुर स्टेशन से शाम 06:10 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 1,680 किलोमीटर की दूरी तय करके रात 10:30 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पर पहुंचेगी।
इसी तरह से वापसी में 03266 लोकमान्य तिलक टर्मिनस -दानापुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का संचालन 10 नवम्बर (गुरुवार) को किया जाएगा। यह स्पेशल ट्रेन गुरुवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से रात 12:15 बजे प्रस्थान कर 1,680 किलोमीटर की दूरी तय करके दूसरे दिन सुबह 08 बजे दानापुर स्टेशन पर पहुंचेगी। ट्रेन का ठहराव अप-डाउन दोनों तरफ आरा, बक्सर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज छिवकी, सतना, जबलपुर, इटारसी, खण्डवा, भुसावल, नासिक रोड, इगतपुरी और कल्याण स्टेशनों पर किया जाएगा। इस स्पेशल ट्रेन में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी की 02, शयनयान श्रेणी की 16 और सामान्य श्रेणी के 04 बोगियां लगाई जाएंगी।
Join Our WhatsApp Community