पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस पार्टी के विधायक राजीव बनर्जी के इस्तीफा देने के बाद 22 जनवरी को विधायक वैशाली डालमिया को पार्टी ने निष्कासित कर दिया गया। हालांकि वैशाली ने कहा है कि उन्हें पार्टी की ओर से इस बारे में कोई सूचना या जानकारी नहीं दी गई है। उन्हें इस बारे में न्यूज चैनलों से जानकारी मिली है। वे पार्टी के सिस्टम को समझ नहीं पा रही हैं।
पार्टी को किया था कटघरे में खड़ा
बता दें कि वैशाली बीसीसीआई के पूर्व प्रमुख जगमोहन डालमिया की बेटी हैं। उन्होंने हाल ही में भ्रष्टाचार समेत कई मुद्दों को लेकर पार्टी को कटघरे में खड़ा किया था। बल्ली सीट की विधायक वैशाली ने अपनी पार्टी द्वारा लिए गए एक्शन पर कहा कि दलबदलू पार्टी में बने रहते हैं। वे पार्टी नेतृत्व पर कटाक्ष करते हैं लेकिन पार्टी उनपर कोई कार्रवाई नहीं करती। उन्होंने कहा है कि वे विधायक पद से इस्तीफा नहीं देंगी और न भाजपा में शामिल होंगी।
तस्करी के पैसों से ऐसे फैला रहे थे आतंक… जानें पूरी कहानी
राजीव बनर्जी ने दिया इस्तीफा
वैशाली डालमिया को पार्टी से निकले जाने से पहले तृणमूल कांग्रेस पार्टी के राजीव बनर्जी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया । हालांकि अभी तक उन्होंने किसी पार्टी को ज्वाइन नहीं किया है, लेकिन कहा जा रहा है कि वे बहुत जल्द भारतीय जनता पार्टी में शामिल होंगे। राजीव बनर्जी ने पत्र में कहा, ‘मुझे यह बताते हुए खेद है कि आज 22 जनवरी 2021 को मैं पार्टी से इस्तीफा दे रहा हूं।’
अब तक 16 विधायकों ने दिया इस्तीफा
बता दें कि टीएमसी में भगदड़ मची है और अब तक पार्टी के 16 विधायक इस्तीफा दे चुके हैं। फिलहाल ममता बनर्जी सरकार में मंत्री लक्ष्मी रतन शुक्ला ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।