तिनसुकिया जिला के डिगबोई-पेंगेरी को जोड़ने वाले अपर दिहिंग वन क्षेत्र में प्रतिबंधित संगठन यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट आफ असम (उल्फा) स्वाधीन (स्व) द्वारा घात लगाकर सेना पर हमला करने के मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें – मिजोरम खदान हादसा : आठ श्रमिकों के शव बरामद, 4 की तलाश जारी
ऐसे हुई गिरफ्तारी
दरअसल, 14 नवंबर की सुबह करीब 9 बजे के आसपास सेना के गश्ती दल पर उल्फा (स्व) उग्रवादियों ने फायरिंग की थी। पुलिस सूत्रों ने 15 नवंबर को बताया है कि सेना के गश्ती काफिले पर हमला कर भागने वाली उल्फा (स्व) टीम की मदद करने के आरोप में काकोजान के माइना बूढ़ागोहाईं नामक एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित पर सेना पर हमला करने के बाद फरार हो रहे उल्फा (स्व) कैडरों को भागने के लिए गाड़ी मुहैया कराने का आरोप है। जिसके बाद तिनसुकिया पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल फिलोबारी थाने में पुलिस की टीम माइना बूढ़ागोहाईं से सघन पूछताछ कर रही है।