परिवहन आयुक्त विवेक भीमनवार ने मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर दुर्घटनाओं को रोकने के लिए 24 घंटे वाहन निरीक्षण का आदेश दिया।
परिवहन आयुक्त भीमनवार की अध्यक्षता में 14 नवंबर को प्रदेश के समस्त क्षेत्रीय एवं उप क्षेत्रीय परिवहन अधिकारियों की बैठक आयोजित की गयी। इस बैठक में सड़क सुरक्षा और राज्य के विभिन्न राजमार्गों पर दुर्घटनाओं की घटनाओं की समीक्षा की गई। उस समय सेव लाइफ फाउंडेशन और ब्लूमबर्ग इंस्टीट्यूट द्वारा एक्सप्रेस वे पर होने वाले हादसों की रोकथाम और सुरक्षा उपायों को लेकर काम किया जा रहा है। बैठक में इन संगठनों के प्रतिनिधियों ने सड़क सुरक्षा और उपायों पर प्रस्तुति दी।
ये भी पढ़ें – रेल यात्री ध्यान दें! वडोदरा स्टेशन पर इन छह ट्रेनों के प्रस्थान समय में बदलाव
इस संगठन के प्रतिनिधियों द्वारा मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे के साथ-साथ पुराने मुंबई-पुणे राजमार्ग पर हुई दुर्घटनाओं के संबंध में एक प्रस्तुति दी गई थी। इस दौरान जानकारी दी गई कि एक्सप्रेस वे पर पुणे से मुंबई जाने वाले वाहनों के हादसों की संख्या अधिक है।
Join Our WhatsApp Community