पूर्वोत्तर रेलवे ने यात्रियों की मांग पर 05084 बलिया-गुवाहाटी स्पेशल ट्रेन का संचालन 18 नवंबर की सुबह 07 बजे से शुरू कर दिया है। इसके अलावा 05064 आजमगढ़-गुवाहाटी स्पेशल ट्रेन 18 नवम्बर रात 08 बजे से चलाई जाएगी। इससे यात्रियों को राहत मिलेगी।
पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन के मुताबिक, यात्रियों की मांग पर 05084 बलिया-गुवाहाटी स्पेशल ट्रेन का संचालन बलिया स्टेशन से 18 नवंबर सुबह 07 बजे से एक फेरे के लिए शुरू कर दिया गया है। यह ट्रेन छपरा, हाजीपुर, शाहपुर पटोरी, बरौनी, खगड़िया, कटिहार, न्यू जलपाईगुड़ी, न्यू बोंगाई गांव और कामाख्या होते हुए दूसरे दिन सुबह 08:30 बजे 988 किलोमीटर की दूरी तय करके गुवाहाटी पहुंचेगी। ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी के 07, शयनयान के 09, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02 तथा एसएलआरडी के 02 कोच सहित 20 बोगियां लगाई गई हैं।
ट्रेनों के नाम और समय
इसी तरह से 05064 आजमगढ़-गुवाहाटी स्पेशल ट्रेन 18 नवम्बर को आजमगढ़ स्टेशन से रात 08 बजे एक फेरे के लिए चलाई जाएगी। यह ट्रेन मोहम्मदाबाद से 20:22 बजे, मऊ से 21:15 बजे, बलिया से 22:55 बजे, दूसरे दिन छपरा से रात 12:15 बजे, हाजीपुर से 01:35 बजे, शाहपुर पटोरी से 02:40 बजे, बरौनी से 05:10 बजे, खगड़िया से 06:07 बजे, कटिहार से 10:15 बजे, न्यू जलपाई गुड़ी से 13:20 बजे, न्यू बोंगाई गांव से 18:25 बजे और कामाख्या से 22:15 बजे होते हुए दूसरे दिन रात 23:30 बजे 1100 किलोमीटर की दूरी तय करके गुवाहाटी स्टेशन पर पहुंचेगी। इस ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी के 07, शयनयान श्रेणी के 09, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02 तथा एसएलआरडी के 02 कोच सहित कुल 20 बोगियां लगाई जाएंगी।