देश को हिलाकर रख देने वाला श्रद्धा हत्याकांड का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ कि उत्तर प्रदेश के लखनऊ से एक और दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां सूफियान नामक व्यक्ति ने मतांतरण का विरोध करने पर निधि गुप्ता को चौथी मंजिल से फेंक दिया, जिसमें निधि की मौत हो गई। हालांकि पुलिस ने मुठभेड़ में आरोपी सूफियान को गिरफ्तार कर लिया है। निधि गुप्ता की हत्या करने के बाद सूफियान फरार हो गया था।
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
पुलिस आरोपी सूफियान को गिरफ्तार करने के लिए लगातार दबिश दे रही थी, लेकिन उसके हाथ हर बार खाली रह जाते थे। आरोपी सूफियान की तलाश के लिए सर्विलांस, क्राइम टीम और दुबग्गा थाने की पुलिस सहित छह टीमें दिल्ली, एनसीआर और राजस्थान में लगी थीं। 18 नवंबर को पुलिस को सूचना मिली की सूफियान दुबग्गा पावर हाउस के पास आया है। जिसके बाद पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर लिया। पुलिस को देखकर वह भागने की कोशिश की। इसके बाद उसने अचानक पुलिस पर फायरिंग कर दी, पुलिस ने भी आत्मसुरक्षा में गोली चलाई। इस दौरान पुलिस की गोली उसके पैर में जा लगी और वह वहीं गिर गया। पुलिस ने आरोपी सूफियान को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।