उत्तराखंड के जोशीमठ से बड़ी खबर सामने आई है, यहां हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई, वहीं कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। यह हादसा जोशीमठ प्रखंड के उर्गम-पल्ला जखोला मोटर मार्ग सड़क पर हुआ। बताया जा रहा है कि उर्गम-पल्ला जखोला मोटरमार्ग पर एक मैक्स अचानक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। सूचना मिलते ही जिलाधिकारी हिमांशु खुराना, पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोभाल, राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ), राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और स्थानीय प्रशासन दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। देर शाम तक 12 शव बरामद किये गए।
ड्राइवर के नियंत्रण खोने से हुआ हादसा
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर एक मैक्स जोशीमठ से सवारियों को लेकर किमाणा गांव जा रही थी। जैसे ही वाहन पल्ला गांव के समीप पहुंचा ड्राइवर ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और वाहन 500 मीटर खाई में जा गिरा। इस हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई, वहीं कई घायल हो गए। बता दें कि उर्गम-पल्ला जखोला सड़क की मरम्मत का काम 2020 से जारी है, लेकिन अभी तक मरम्मत का कार्य पूरा नहीं हुआ है।