पूर्व मध्य रेलवे की 10 ट्रेनें तीन महीने के लिए रद्द, जान लीजिये ट्रेनों के नाम

161

 ठंड शुरू होने के साथ बढ़ते कोहरे और धुंध को देखते हुए भारतीय रेलवे ने 10 ट्रेनों को अगले तीन महीनों के लिए पूरी तरह से रद्द कर दिया है। इनमें से ज्यादातर लंबी दूरी की ट्रेनें हैं, जिससे बिहार के अधिक संख्या में यात्री सफर करते हैं। इसके साथ रेलवे ने 10 ट्रेनों के परिचालन के दिनों में कमी की है।

पूर्व मध्य रेलवे की जारी विज्ञप्ति के अनुसार जिन 10 ट्रेनों को तीन महीने के लिए रद्द किया गया है, उनमें ज्यादातर को एक दिसम्बर से रद्द रखा गया है। ये ट्रेनें फरवरी तक रद्द रहेंगी। पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार के अनुसार कोहरे के कारण संरक्षित रेल परिचालन को सुनिश्चित करने के दृष्टिकोण से एक दिसम्बर से 28 फरवरी, 2023 तक कुछ ट्रेनों का परिचालन रद्द तथा कुछ ट्रेनों के परिचालन के दिनों में कमी कर चलाए जाने की सूचना पूर्व में दी गई थी। इसी क्रम में कुछ और ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है।

यह भी पढ़ें – शरद पवार बोले, ‘सावरकर के लिए दिल में है सम्मान!”

रद्द ट्रेनों की सूची

1. गाड़ी सं. 14004 नई दिल्ली-मालदा टाउन एक्सप्रेस 01 दिसंबर से 26 फरवरी तक

2. गाड़ी सं. 14003 मालदा टाउन-नई दिल्ली एक्सप्रेस 03 दिसंबर से 28 फरवरी तक

3. गाड़ी सं. 12357 कोलकाता-अमृतसर दुर्गियाना एक्सप्रेस 03 दिसंबर से 28 फरवरी तक

4. गाड़ी सं. 12358 अमृतसर-कोलकाता दुर्गियाना एक्सप्रेस 05 दिसंबर से 02 मार्च तक

5. गाड़ी सं. 12317 कोलकाता-अमृतसर अकाल तख्त एक्सप्रेस 04 दिसंबर से 26 फरवरी तक

6. गाड़ी सं. 12318 अमृतसर-कोलकाता अकाल तख्त एक्सप्रेस 06 फरवरी से 28 फरवरी तक

7. गाड़ी सं. 12369 हावड़ा-देहरादून कुंभ एक्सप्रेस 01 दिसंबर से 27 फरवरी तक

8. गाड़ी सं. 12370 देहरादून-हावड़ा कुंभ एक्सप्रेस 02 दिसंबर से 28 फरवरी तक

9. गाड़ी सं. 15620 कामाख्या-गया एक्सप्रेस 05 दिसंबर से 27 फरवरी तक

10. गाड़ी सं. 15619 गया-कामाख्या एक्सप्रेस 06 दिसंबर से 28 फरवरी तक

परिचालन के दिनों में कमी की गयी ट्रेनें

1. गाड़ी सं. 12988 अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस – प्रत्येक मंगल, गुरु एवं शनिवार को रद्द

2. गाड़ी सं. 12987 सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस – प्रत्येक बुध, शुक्र एवं रविवार को रद्द

3. गाड़ी सं. 22406 आनंद विहार-भागलपुर गरीबरथ एक्सप्रेस – प्रत्येक बुधवार को रद्द

4. गाड़ी सं. 22405 भागलपुर-आनंद विहार गरीबरथ एक्सप्रेस – प्रत्येक गुरुवार को रद्द

5. गाड़ी सं. 12367 भागलपुर-आनंद विहार विक्रमशिला एक्सप्रेस – प्रत्येक मंगल एवं गुरुवार को रद्द

6. गाड़ी सं. 12368 आनंद विहार-भागलपुर विक्रमशिला एक्सप्रेस – प्रत्येक बुध एवं शुक्रवार को रद्द

7. गाड़ी सं. 13019 हावड़ा-काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस – प्रत्येक रविवार को रद्द

8. गाड़ी सं. 13020 काठगोदाम-हावड़ा बाघ एक्सप्रेस – प्रत्येक मंगलवार को रद्द

9. गाड़ी सं. 15909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस – प्रत्येक शनिवार को रद्द

10. गाड़ी सं. 15910 लालगढ-डिब्रूगढ़़ अवध आसाम एक्सप्रेस – प्रत्येक मंगलवार को रद्द

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.