झारखंड के धनबाद जिले के बाघमारा डुमरा में 19 नवंबर देररात सीआईएसएफ और कोयला चोरों के बीच मुठभेड़ में छह लोगों को गोली लगी है। इनमें से चार की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हैं।
बताया गया है कि देररात हथियारों से लैस कोयला चोरों का गिरोह बाघमारा डुमरा स्थित बीसीसीएल ब्लॉक दो के केकेसी मेन साइडिंग में कोयला चोरी करने की नीयत से पहुंचा। उन्हें सीआईएसएफ ने चेतावनी दी। जवाब में कोयला चोरों ने सीआईएसएफ पर गोलीबारी शुरू कर दी।
ये भी पढ़ें – सीबीआई ने बैंक धोखाधड़ी मामले में एबीजी शिपयार्ड के विरुद्ध कोर्ट में चार्जशीट पेश की
इसके बाद जवानों ने भी फायरिंग शुरू कर दी। इसमें चार की गोली लगने से मौत हो गई और बादल रवानी और रमेश राम नामक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। सीआईएसएफ जवानों ने सभी को सुबह में शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल पहुंचाया। घायलों की गंभीर स्थिति देखते हुए रांची रेफर कर दिया गया। घटना के संबंध में धनबाद एसएसपी से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन उनका मोबाइल स्विच ऑफ मिला।
Join Our WhatsApp Community