मदर डेयरी ने दूध की कीमतों में एक बार फिर बढ़ोतरी करने का फैसला किया है। दिल्ली-एनसीआर में कंपनी ने फुल क्रीम दूध में एक रुपए प्रति लीटर और टोकन दूध में दो रुपए प्रति लीटर का इजाफा किया है। मदर डेयरी के प्रवक्ता के मुताबिक, फुल क्रीम दूध की कीमत 63 रुपए प्रति लीटर से बढ़कर 64 रुपए प्रति लीटर हो गई है। टोकन दूध की कीमत 48 रुपए प्रति लीटर से बढ़कर 50 रुपए प्रति लीटर हो गई है। हालांकि फुल क्रीम दूध के 500 एमएल पैक की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। नई कीमतें 21 नवंबर से लागू हो जाएंगी।
यह भी पढ़ें- हिमाचल विधानसभा चुनावः क्या बदलेगा रिवाज? भाजपा ने की समीक्षा बैठक
पिछले महीने भी बढ़ाई थी कीमत
मदर डेयरी ने इससे पहले पिछले महीने ही दूध की कीमतें बढ़ाई थी। तब कंपनी ने फुल क्रीम दूध और गाय की दूध की कीमतों में दो रुपए प्रति लीटर का इजाफा किया था। यह कीमतें 16 अक्टूबर से लागू हो गई थी। वहीं, अमूल ने भी तब दूध की कीमतों में दो रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी।
बांकी कंपनियां भी बढ़ा सकती हैं कीमतें
मदर डेयरी का कहना है कि इनपुट कॉस्ट बढ़ने के चलते कंपनी ने कीमतें बढ़ाने का फैसला किया है। अमूमन ऐसा होता था कि बाकी कंपनियां कीमतें बढ़ाती थी तब मदर डेयरी भी अपनी कीमतें बढ़ाती थी, लेकिन इस बार मदर डेयरी ने ही दाम बढ़ा दिए हैं। अब उम्मीद है कि बाकी कंपनियां भी अपनी कीमतें बढ़ा सकती है। मदर डेयरी ने इस साल दूध की कीमतों में चौथी बार बढ़ोत्तरी की है।