ओडिशा के कोरेई रेलवे स्टेशन पर दुर्घटना, दो लोगों की मौत

रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने 21 नवंबर को ओडिशा के कोराई रेलवे स्टेशन पर हुए ट्रेन हादसे पर दुख जताया है।

177

ओडिशा के जाजपुर जिले में कोरेई रेलवे स्टेशन पर 21 नवंबर सुबह करीब 6ः40 बजे एक मालगाड़ी प्लेटफार्म में चढ़ गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। कई लोग घायल हो गए। उन्हें अस्पताल भेजा गया। फिलहाल रेल आवागमन प्रभावित है। रेलवे ने लंबी दूरी की आठ गाड़ियों को आसपास के स्टेशनों पर रोक दिया है। साथ ही कुछ ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया है।

अप और डाउन दोनों लाइनों पर आवागमन बंद
रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक हादसे के बाद अप और डाउन दोनों लाइनों पर आवागमन बंद है। मालगाड़ी के बेपटरी होने से आठ बोगियां प्लेटफार्म में चढ़ गईं। इससे कोरेई स्टेशन की इमारत को भी नुकसान हुआ है। सूचना मिलते ही रिलीफ ट्रेन और मेडिकल टीम को कोरेई भेजा गया। डीआरएम भी मौके के लिए रवाना हो चुके हैं। यह मालगाड़ी डांगुआपोशी से छत्रपुर की ओर जा रही थी। इस हादसे से फुट ओवर ब्रिज भी क्षतिग्रस्त होकर टूट गया है।

यह भी पढ़ें – बिहार के बदमाश योगी राज में ढेर

प्रतीक्षालय और स्टेशन की इमारत का काफी हिस्सा ध्वस्त
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रतीक्षालय और स्टेशन की इमारत का काफी हिस्सा ध्वस्त हो गया है। मलबा साफ करने में वक्त लग सकता है। क्रेन और प्लाजमा कटर की मदद से मलबा हटाया जा रहा है।रेलवे के जन संपर्क अधिकारी के मुताबिक ने बताया कि दुर्घटना के कारण के बारे में अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी । इस मालगाड़ी में 54 बोगी थीं। इनमें से आठ बेपटरी हुईं। मलबे में कुछ अन्य लोगों के दबे होने की आशंका जताई गई है। इसलिए मलबा हटाने में सावधानी बरती जा रही है। लोगों को सुरक्षित निकालना पहली प्राथमिकता है।

रेल मंत्री ने जताया दुख
रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने 21 नवंबर को ओडिशा के कोराई रेलवे स्टेशन पर हुए ट्रेन हादसे पर दुख जताया है। रेल मंत्रालय के अनुसार रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने दुर्घटना में जान गवाने वालों के परिजनों को पांच लाख रुपये, गंभीर रूप से घायल को एक लाख रुपये और अन्य घायलों को 25 हजार रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.