इंडोनेशिया में भूकंप का कहर बरपा है। देश के पश्चिमी जावा में 21 नवंबर को आए भूकंप में 20 लोगों की मौत हो गई है और 300 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है। भूकंप की तीव्रता 5.6 बताई गई है। भूकंप का केंद्र पश्चिम जावा प्रांत के सियानजुर क्षेत्र में 10 किमी की गहराई में केंद्रित बताया जा रहा है।
कई इमारतें क्षतिग्रस्त
पश्चिमी जावा के शहर सियानजुर के सरकारी अधिकारी के अनुसार हरमन सुहरमन ने बताया कि क्षेत्र के एक अस्पताल में 20 लोगों की मौत हो गई है, जबकि घटना में 300 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। इस भूकंप से कई इमारतें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। प्रशासन ने लोगों को सुरक्षा के लिए सड़कों पर जाने को कहा है।
ग्रेटर जकार्ता में भी महसूस किए गए झटके
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस्लामिक बोर्डिंग स्कूल, एक अस्पताल और अन्य सार्वजनकि सुविधाओं सहित दर्जनों इमारतें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। इस भूकंप के झटके ग्रेटर जकार्ता में भी महसूस किए गए। लोग इस झटके से डरे हुए हैं।