फीफा विश्व कप 2022 के शुरुआती मैच में मेजबान कतर पर मिली जीत के बावजूद इक्वाडोर के मैनेजर गुस्तावो अल्फारो ने कहा है कि अंतिम 16 में पहुंचने के लिए उनकी टीम को कुछ चीजों में सुधार करने की जरूरत है। कप्तान वालेंसिया ने रविवार को कतर के अल खोर के अल बेयट स्टेडियम में 2022 फीफा विश्व कप के शुरुआती मैच में कतर के खिलाफ दो गोल किये थे। इक्वाडोर ने यह मैच 2-0 से जीता था।
मैच के बाद अल्फारो ने कहा, “यह एक शानदार जीत थी। विश्व कप के पहले मैच में हमेशा की तरह, आप अधिक दबाव और तनाव महसूस करते हैं। हमें पता था कि हम ऐसा महसूस करने जा रहे हैं। हम इस विश्व कप में सबसे युवा टीम हैं।”
ये भी पढ़ें – हाईटेक होंगे सैनिक, आतंकवाद विरोधी अभियान के लिए सेना ने लिया ये निर्णय
उन्होंने कहा, “सबसे महत्वपूर्ण बात जीतना था। हमने जैसा चाहा वैसा खेला। मैं पूरी तरह से खुश नहीं हूं लेकिन मैं काफी शांत हूं क्योंकि हमने वही किया जो हमें करना था। हमें 16 के दौर में पहुंचने के लिए कुछ चीजों में सुधार करने की जरूरत है। एनर [वेलेंसिया] नीदरलैंड के खिलाफ खेलेंगे, इसमें कोई संदेह नहीं है।”
बता दें कि टूर्नामेंट और मैच का पहला गोल वालेंसिया ने 16वें मिनट में पेनल्टी के जरिए किया और टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। इसके बाद उन्होंने मैच के 31वें मिनट में हेडर के जरिए अपना दूसरा गोल किया और अपनी टीम को 2-0 से आगे कर दिया, अंत में यही स्कोर निर्णायक साबित हुआ।
Join Our WhatsApp Community