भारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) में उत्तर कोरिया के हालिया बैलिस्टिक मिसाइल प्रक्षेपण की निंदा की। संयुक्त राष्ट्र में भारत की स्थायी प्रतिनिधि राजदूत रुचिरा कंबोज ने कहा कि हाल ही में उठाया गया उत्तर कोरिया का यह कदम शांति और सुरक्षा को प्रभावित करने वाला है।
यह भी पढ़ें – खालिस्तानी आतंकी के भारत पहुंचते ही हो गई कार्रवाई, रेड कॉर्नर नोटिस थी जारी
उत्तर कोरिया ने पिछले शुक्रवार को पूर्वी सागर की ओर एक अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल दागी थी। दक्षिण कोरिया की सेना ने कहा था कि उत्तर कोरिया ने यह कर एक तरह से अमेरिका को सीधी चुनौती दी है। रुचिरा कंबोज ने कहा कि भारत, उत्तर कोरिया के हालिया उठाए गए इस कदम की निंदा करता है।
Join Our WhatsApp Community