प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति का नाम ब्रिटेन के एशियाई धनवानों की सूचि में है। इस सूची में 17वें स्थान पर इस दंपति को स्थान मिला है। ऋषि को 2015 में भी सबसे धनी सांसद के रूप में जाना जाता था।
प्रधानमंत्री बनने के पहले ऋषि सुनक गोलड्मैन सैक्स समेत विभिन्न कंपनियों के विश्लेषक रहे हैं। इसके साथ ही वे हेज फंड्स में भागीदार थे। ऋषि की पत्नी अक्षता मूर्ति आईटी कंपनी इंफोसिस के सह-संस्थापक एन.आर नारायणमूर्ति की पुत्री हैं। अक्षता के पास इंफोसिस की 0.93 प्रतिशत भागीदारी है। इस दंपति के पास कुल मिलाकर 790 मीलियन पाउंड की संपत्ति है।
ये भी पढ़ें – गहलोत बनेंगे राजस्थान के कैप्टन अमरिंदर सिंह? इस बात से मिले संकेत
24वें एशियाई व्यापार पुरस्कार समारोह में सार्वजनिक की गई सूची में कुल 16 अरबपति शामिल हैं। यह सूची लदन के महापौर सादिक खान ने हिंदुजा समूह के को-चेयरमैन गोपीचंद हिंदुजा की पुत्री रितु छाबड़िया को सौंपी। इस सूची में हिंदुजा समूह शीर्ष पर है। हिंदुजा समूह 11 सेक्टरों में व्यवसा करता है। उनके पास कुल 30.5 बिलियन पाउंड की संपत्ति है।
Join Our WhatsApp Community