देश की 130 करोड़ की जनसंख्या और विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र ने 72वां गणतंत्र दिवस भव्यता से मनाया। इस अवसर पर दिल्ली के राजपथ पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों तिरंगा फहराया गया। इस महापर्व पर स्वातंत्र्यवीर सावरकर राष्ट्रीय स्मारक मुंबई में भी ध्वज वंदन किया गया। इस अवसर पर स्मारक के कार्यवाह राजेंद्र वराडकर की उपस्थिति में तेन्सिंग नोर्जे राष्ट्रीय साहस पुरस्कार-1994 से सम्मानित के.सरस्वती के हाथों ये ध्वजारोहण संपन्न हुआ।
President Ram Nath Kovind unfurls the National Flag as he receives the traditional 21-Gun Salute at #RepublicDay parade#RepublicDayIndia #RepublicDay2021
📺https://t.co/whqeQRxna9 pic.twitter.com/iLoYLcoHzQ
— PIB India (@PIB_India) January 26, 2021
इसके साथ ही भगूर में स्वातंत्र्यवीर सावरकर की जन्मस्थली में भी स्मारक के सहकार्यवाह स्वप्निल सावरकर के हाथों ध्वजारोहण किया गया।
Join Our WhatsApp Community