योगी राज में जहां उत्तर प्रदेश के मदरसों का सर्वे हुआ, वहीं अब उत्तराखंड में भी मदरसों का सर्वे किया जाएगा। यहां के मदरसों की जांच कोई और नहीं, बल्कि स्वयं वक्फ बोर्ड के सदस्य करेंगे। मदरसों में हो रही पढ़ाई को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं। उन पर आरोप लग रहा है कि वह फंडिंग जुटा रहे हैं। अब उत्तराखंड के 103 रजिस्टर्ड मदरसों का सर्वे किया जाएगा। इनके सर्वे में वक्फ बोर्ड के मेंबर से लेकर अध्यक्ष खुद शामिल होंगे। इसमें एजुकेशन पैटर्न, फंडिंग के इस्तेमाल और मदरसों की क्या स्थिति है इसको लेकर सर्वे किया जाएगा। जांच के लिए 10 सदस्यीय टीम बनाई गई है, जो 10-10 मदरसों का सर्वे करेगी। इसके अलावा अध्यक्ष स्वयं जाकर मदरसों की स्थिति का जायजा लेंगे।
ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र-कर्नाटक सीमा विवादः संजय राऊत ने केंद्रीय गृह मंत्री शाह से की ये मांग
खामियां मिलने पर होगी कार्रवाई
मदरसों के सर्वे के लिए जो कमेटी बनाई गई है, उसे इसी साल सर्वे पूरा कर साल के अंत तक बोर्ड के सामने रिपोर्ट पेश करनी होगी। इस सर्वे में जिन मदरसों में कमियां पाई जाएगी, उन मदरसों पर कार्रवाई की जाएगी।