पश्चिम बंगालः  ममता बनर्जी को करना था वस्त्र वितरण लेकिन हो गया ऐसा

जरूरतमंदों के बीच में कंबल और अन्य शीत वस्त्र वितरित करना था लेकिन जब बनर्जी ने मंच से वितरण का ऐलान किया तो शीत वस्त्र नहीं पहुंचे थे।

135

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मंगलवार को उत्तर 24 परगना दौरे पर पहुंची हैं। यहां जरूरतमंदों के बीच में कंबल और अन्य शीत वस्त्र वितरित करना था लेकिन जब बनर्जी ने मंच से वितरण का ऐलान किया उसके बाद भी शीत वस्त्र नहीं पहुंचे थे। इसे लेकर उन्होंने तीखी नाराजगी जताई तथा डीएम और बीडीओ के साथ साथ एसपी को फटकार लगाई। इससे बाद वह मंच पर ही गुस्सा होकर बैठ गईं। हिंगलगंज में प्रशासनिक बैठक से पहले मुख्यमंत्री का वस्त्र वितरण का कार्यक्रम था लेकिन समय पर कपड़े नहीं मिलने से वह बेहद नाराज हुई। उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए साफ कर दिया कि जब तक वस्त्र वितरण के लिए नहीं मिल जाता तब तक वह सभा नहीं शुरू करेंगी।

मंदिर में की पूजा
इधर हिंगलगंज की जनसभा से पहले शमशेरनगर में भी उनकी एक जनसभा थी। वहां बनबीबी मंदिर में उन्होंने पूजा पाठ की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रकृति की पूजा की जिसके बाद हिंगलगंज पहुंची। नाराजगी के बाद वहां एकत्रित भीड़ की ओर हाथ हिलाते हुए ममता ने कहा कि आप लोग भी बैठिए मैं भी मंच पर बैठती हूं। जब तक वितरण के लिए शीत वस्त्र नहीं आ जाते हैं तब तक मैं यहीं बैठी रहूंगी।

डीएम को लगाई फटकार
मुख्यमंत्री ने डीएम को फटकार लगाते हुए कहा कि राज्य सरकार ने आपको 15 हजार वस्त्र वितरण के लिए फंड दिए थे लेकिन वे अभी तक क्यों नहीं पहुंचे। दरअसल कार्यक्रम की शुरुआत में ही उन्होंने अधिकारियों से वितरण के लिए शीत वस्त्र मांगे लेकिन एक अधिकारी ने दूसरे से और दूसरे ने तीसरे से इस बारे में पूछना शुरू कर दिया, जिससे सीएम बेहद नाराज हो गईं। वह 15 मिनट तक बैठी रही और बाद में कंबल लाया गया जिनमें से 1000 कंबल वितरित हुए हैं। संबोधन करते हुए उन्होंने कहा कि आम लोगों के लिए वह जीवन भर लड़ती रही हैं। अगर कोई वंचित हो गया तो उन्हें बेहद गुस्सा आएगा।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.