महाराष्ट्र के गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सूबे में पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 दिन बढ़ाने की घोषणा की है। फडणवीस ने कहा कि आवेदन पत्र भरते समय सर्वर डाउन होने जैसी विभिन्न समस्याओं की वजह से यह निर्णय लिया गया है। राज्य सरकार के इस निर्णय के बाद अब पुलिस भर्ती के लिए 15 दिसंबर तक आवेदन पत्र भरा जा सकेगा।
शिंदे -फडणवीस सरकार की पहल के बाद राज्य में पुलिस भर्ती की प्रक्रिया शुरु की गई है। इसके तहत पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों को 30 नवंबर तक आनलाइन आवेदनपत्र भरना था। महाराष्ट्र पुलिस भर्ती प्रक्रिया में आवेदन भरते समय उम्मीदवारों को लगातार वेबसाइट हैंग होने, सर्वर डाउन होने जैसी कई तरह की समस्याओं से गुजरना पड़ा था। इससे बहुत से उम्मीदवार परेशान थे।
इस मामले को लेकर पूर्व मंत्री धनंजय मुंडे, जीतेंद्र आव्हाड सहित कई लोगों ने सरकार से आवेदन पत्र भरने के लिए अतिरिक्त समय दिए जाने की मांग की थी। इसी वजह से 29 नवंबर को गृहमंत्री ने पुलिस भर्ती के लिए आवेदन भरने का पूर्व निर्धारित समय को 15 दिन तक बढ़ाए जाने की घोषणा की है।
Join Our WhatsApp Community