कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (168) और अंकित बवाने (110) के बेहतरीन शतकीय पारियों की बदौलत महाराष्ट्र ने असम को 12 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश किया, जहां टीम का सामना सौराष्ट्र से होगा।
इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए महाराष्ट्र ने निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट पर 350 रन बनाए। जवाब में असम की टीम 50 ओवरों में 8 विकेट पर 338 रन ही बना सकी।
351 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी असम की टीम की शुरुआत खराब रही और 103 रनों के स्कोर पर राहुल हजारिका (05), कुनाल साइकिया (10), रियान पराग (15) और रिसव दास (53) पवेलियन लौट गए।
यहां से शिबशंकर राय (78) और स्वरूपम परकायस्थ (95) ने बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेलते हुए असम को मैच में वापस ला दिया। इन दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 133 रनों की साझेदारी की। हालांकि इन दोनों के आउट होने के बाद असम के पुछल्ले बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके और टीम 50 ओवरों में 8 विकेट पर 338 रन ही बना सकी।
महाराष्ट्र की तरफ से राजवर्धन हंगारकर ने 4, मनोज इंगले ने 2 और सत्यजीत व शमशुज्मा काजी ने 1-1 विकेट लिया।
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी महाराष्ट्र की टीम के लिए ऋतुराज गायकवाड़ और अंकित बवाने ने शानदार शतकीय पारी खेली। गायकवाड़ ने 126 गेंदों का सामना किया और 18 चौके और 6 छक्के की बदौलत 168 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली, वहीं अंकित ने 89 गेंदों पर 10 चौके और दो छक्के की बदौलत 110 रन बनाए। इन दोनों के अलावा सत्यजीत ने 41 रन बनाए। असम की तरफ से मुख्तार हुसैन ने 3, रजाकुद्दीन, रियान पराग और अविनव चौधरी ने 1-1 विकेट लिया।
Join Our WhatsApp Community