कोहरे की वजह से यहां से गुजरने वाली 12 से अधिक ट्रेनो के पहियों पर करीब तीन माह के लिए ब्रेक लग गया है। 6 ट्रेनों को आंशिक निरस्त किया गया है। प्रत्येक वर्ष हरदोई से होकर जाने वाली कई महत्वपूर्ण ट्रेनों को रेल प्रशासन घने कोहरे को लेकर निरस्त कर देता है, जिससे यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
इस वर्ष हरदोई से होकर जाने वाली नौ ट्रेनें कोहरे से प्रभावित हुई हैं। इसमें से 14265 अप वाराणसी से चलकर देहरादून जाने वाली जनता एक्सप्रेस, एक दिसम्बर से 28 फरवरी 2023 तक निरस्त रहेगी। 14266 डाउन देहरादून से चलकर वाराणसी जाने वाली जनता एक्सप्रेस दो दिसम्बर से एक मार्च तक निरस्त रहेगी। इसी तरह 14307 अप पंडित दिन दयाल उपाध्याय से चलकर बरेली जाने वाली मुगलसराय एक्सप्रेस एक दिसम्बर से 28 फरवरी तक निरस्त रहेगी। डाउन में 14308 बरेली से चलकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जाने वाली मुगलसराय एक्सप्रेस तीन दिसंबर से दो मार्च, 14235 अप वाराणसी से चलकर बरेली जाने वाली वाराणसी बरेली एक्सप्रेस एक दिसम्बर से लेकर 28 फरवरी तक निरस्त रहेगी।
वहीं, डाउन में 14236 बरेली वाराणसी एक्सप्रेस 02 दिसम्बर से लेकर 01 मार्च, 14229 अप प्रयाग से चलकर योग नगरी ऋषिकेश जाने वाली सप्ताहिक इंटरसिटी 01 दिसम्बर से 28 फरवरी, डाउन में 14230 योग नगरी से चलकर प्रयागराज जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस 02 दिसम्बर से 01 मार्च तक निरस्त रहेगी। 22453 अप लखनऊ से चलकर मेरठ जाने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस को 01 दिसम्बर से 28 फरवरी, डाउन में 22454 मेरठ से चलकर लखनऊ जाने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस 02 दिसंबर से 1 मार्च तक निरस्त रहेगी। इसी तरह करीब 12 से अधिक ट्रेन निरस्त रहेंगी।
Join Our WhatsApp Community