रेलवे ने त्योहार के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए विशेष शुल्क पर मुंबई और सोलापुर, सोलापुर और नागपुर और सोलापुर और तिरुपति के बीच साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। मध्य रेल मुंबई मंडल के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है।
मुंबई-सोलापुर साप्ताहिक स्पेशल (वाया पनवेल, लातूर, बिदर) : ट्रेन संख्या 01436 विशेष दिनांक 14.12.2022 से 15.02.2023 तक प्रत्येक बुधवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 12.50 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 09.15 बजे सोलापुर पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 01435 स्पेशल दिनांक 13.12.2022 से 14.02.2023 तक प्रत्येक मंगलवार को सोलापुर से 09.20 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 03.45 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी। इन ट्रेनों को ठाणे, पनवेल, पुणे, दौंड, कुर्दुवाड़ी, बरसी टाउन, उस्मानाबाद, लातूर, लातूर रोड, बिदर, ताज सुल्तानपुर, कलबुरगि जंक्शन, गंगापुर रोड और अक्कलकोट रोड स्टेशनों पर हॉल्ट दिया गया है।
सोलापुर-नागपुर साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल :
ट्रेन संख्या 01433 स्पेशल दिनांक 11.12.2022 से 12.02.2023 तक प्रत्येक रविवार को सोलापुर से 20.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 13.05 बजे नागपुर पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 01434 स्पेशल नागपुर से प्रत्येक सोमवार दिनांक 12.12.2022 से 13.02.2023 तक 15.15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 08.40 बजे सोलापुर पहुंचेगी। इन ट्रेनों को कुर्दुवाड़ी, दौंड, अहमदनगर जंक्शन, बेलापुर, कोपरगांव, मनमाड जंक्शन, भुसावल, शेगांव, अकोला, बडनेरा, धामनगांव और वर्धा स्टेशनों पर हॉल्ट दिया गया है।
सोलापुर-तिरुपति साप्ताहिक स्पेशल :
ट्रेन संख्या 01437 स्पेशल दिनांक 15.12.2022 से 16.02.2023 तक प्रत्येक गुरुवार को सोलापुर से 21.40 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 19.45 बजे तिरुपति पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 01438 स्पेशल दिनांक 16.12.2022 से 17.02.2023 तक प्रत्येक शुक्रवार को तिरुपति से 21.10 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 19.10 बजे सोलापुर पहुंचेगी। इन ट्रेनों को कुर्दुवाड़ी, बारशी टाउन, उस्मानाबाद, लातूर, लातूर रोड, उदगीर, भाल्की, बिदर, हुमनाबाद, ताज सुल्तानपुर, कलबुरगि, वाडी, यादगीर, रायचूर, मंत्रालयम रोड, अदोनी, गुंटकल जंक्शन, गूटी, तड़ीपत्री, येरागुंटला, कडपा , राजमपेट और रेनिगुंटा जंक्शन पर हॉल्ट दिया गया है।
उपरोक्त सभी स्पेशल ट्रेनें दो एसी-2 टीयर, 8 एसी-3 टीयर, 6 शयनयान श्रेणी और 3 सामान्य द्वितीय श्रेणी के साथ एक गार्ड की ब्रेक वैन और एक जरनेटर वैन के साथ चलेंगी। स्पेशल ट्रेन 01433/01434/01436/01435 और 01437 के लिए बुकिंग विशेष शुल्क पर 04.12.2022 से सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और वेबसाइट www.irctc.co.in पर शुरू होगी। विशेष ट्रेनों के हाॅल्ट एवं समय की विस्तृत जानकारी www.enquiry.indianrail.gov.in पर प्राप्त की जा सकती है।
Join Our WhatsApp Community