कोहरे का असर ट्रेनों पर पड़ने लगा हैं। एक दिसंबर से 28 फरवरी तक मुरादाबाद से गुजरने वाली तीन दर्जन से अधिक ट्रेनों पर कोहरे के कारण ब्रेक है। कई ट्रेनों के फेरे कम किए गए है, जबकि कुछ शार्ट टर्मिनेट की गई है। मुरादाबाद रेल मंडल से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनें अधिकतम 10 घंटे तक लेट हो रही हैं। लखनऊ से मुरादाबाद की दूरी सात से नौ घंटे में तय हो रही है। 4 दिसंबर को त्रिवेणी एक्सप्रेस सात और सियालदाह एक्सप्रेस दस घंटे में मुरादाबाद पहुंची। वहीं, सोमवार को भी ट्रेनें विलंब से आईं। यहां ट्रेनों के न चलने के बावजूद अन्य ट्रेनों का संचालन समय से नहीं हो रहा है।
ये भी पढ़ें- कबाड़ से रेलवे मालामाल, बेचकर कमाए ‘इतने’ करोड़
कोहरे ने रफ्तार पर लगाई ब्रेक
मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर त्रिवेणी एक्सप्रेस 15073 लखनऊ से दोपहर 12 बजे चली और शाम सात बजे पहुंची। सियालदाह एक्सप्रेस लखनऊ से दोपहर 12 बजकर 25 मिनट बजे चलीए जबकि मुरादाबाद रात्रि में 10 बजे के बाद आई, 5 दिसंबर को सत्याग्रह एक्सप्रेस पांच घंटे लेट रही। लखनऊ से आ रही सियालदाह पौने दो घंटे, दिल्ली से काठगोदाम संपर्कक्रांति एक्सप्रेस एक घंटा, भुज से बरेली जा रही आला हजरत दो घंटे, राज्यरानी एक्सप्रेस-एक घंटा, जम्मू जा रही बेगमपुरा एक्सप्रेस करीब सवा दो घंटें लेट रही।