मुंबईकर बढ़ती महंगाई की मार पहले से ही झेल रहे हैं। ऐसे में एक बार फिर दूध के दाम में वृद्धि हुई है। कोल्हापुर जिला सहकारी दुग्ध उत्पादक संघ ने एक बार फिर गोकुल मिल्क के दाम बढ़ा दिए हैं। गोकुल दूध में 3 रुपये और 2 रुपये प्रति आधा लीटर की बढ़ोतरी की गई है। इसलिए गाय का दूध 54 रुपए प्रति लीटर हो गया है। यह कीमत वृद्धि 6 दिसंबर से लागू की गई है। इससे दुग्ध उत्पादक किसानों को लाभ होगा। लेकिन इस महंगाई की वजह से गृहणियों का बजट चौपट हो जाएगा।
बिक्री मूल्य में तीन रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी
गोकुल मिल्क ने यह मूल्य वृद्धि मुंबई, नवी मुंबई, ठाणे, रायगढ़ जिलों में है। गोकुल के फुल क्रीम दूध की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। गोकुल दूध संघ ने पिछले 3 महीने में दूसरी बार गाय के दूध के दाम बढ़ाए हैं। पिछले कुछ महीनों में देश में दूध की कमी के कारण राज्य की लगभग सभी सहकारी समितियों और निजी दुग्ध संघों ने गाय और भैंस के दूध के खरीद मूल्य में वृद्धि की है। चूंकि पुरानी दर पर बिक्री करना फायदे का सौदा नहीं है, इसलिए संचालक मंडल ने 5 दिसंबर की रात 12 बजे से बिक्री दर में 3 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की है, जबकि अतिरिक्त 2 रुपये प्रति आधा लीटर शुल्क लिया जाएगा। ये नई दरें 6 दिसंबर से प्रभावी हैं।